हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ के नोहर में जन्मा है यह बच्चा
मेडिकल साइंस में इसे पोलीमेलिया कहा जाता है
बच्चे के बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के नोहर कस्बे में एक अनोखे बच्चे (Unique Child) ने जन्म लिया है. इस नवजात के तीन हाथ हैं. नवजात के तीसरा हाथ पीठ पर है. विचित्र बच्चे की जन्म की खबर सुनकर अस्पताल में उसे देखने वालों का तांता लग गया. चिकित्सकों ने नवजात को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. चिकित्सकों के मुताबिक ऐसा ही एक मामला 2016 में नेपाल में सामने आया था. राजस्थान में इस तरह का संभवतया यह पहला मामला है.
जानकारी के अनुसार इस विचित्र बच्चे का जन्म बुधवार को नोहर के उप जिला चिकित्सालय में हुआ है. नवजात के दो की बजाय तीन हाथ हैं. चिकित्सालय के डॉ. हंसराज शर्मा ने बताया कि दुर्जाना गांव निवासी प्रसूता सुमन ने इस बच्चे को जन्म दिया है. नवजात का तीसरा हाथ कंधे और पीठ के बीच में है. चिकित्सालय में विचित्र बच्चे के जन्म लेने पर उसको देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
पत्नी का बदला: धर्म भाई के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, CCTV ने खोले राज, पुलिस ने दबोचा
ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव करवाया गया
डॉक्टर हंसराज शर्मा के अनुसार इस तरह के मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं. वर्ष 2016 में ऐसा ही एक मामला नेपाल में देखने को मिला था. उन्होंने बताया कि इस तरह की जन्मजात विकृति को मेडिकल साइंस में पोलीमेलिया कहा जाता है. चिकित्सक के अनुसार यह महिला का पहला बच्चा था और वह भी उल्टा था. लिहाजा उसका ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव करवाया गया.
गंदी फिल्में देख-देखकर युवक बना हैवान: फिर कर डाला दिल को दहला देने वाला कांड, हर कोई कांप उठा
जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है
बच्चे का तीसरा हाथ शरीर से किस तरह जुड़ा हुआ है इसकी जांच हायर सेंटर पर हो सकती है. इसलिए बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है. इस विचित्र बच्चे की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. यहां तक कि सोशल मीडिया में भी उसके फोटो वायरल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hanumangarh news, Latest Medical news, Medical, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 21:01 IST