मुंबई. मुंबई (Mumbai) को एक बार फिर दहलाने की साजिश हो सकती है. इनपुट के मुताबिक 1 मई यानी कि महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के मौके पर आतंकी हमले (terrorist attack) की आशंका जताई गई है. ऐसी जानकारी मिली है कि परेड के दौरान आतंकी और एंटी सोशल एलिमेंट हमला कर सकते है. आतंकी हमले के लिए शिवाजी पार्क के एयर स्पेस का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
इनपुट के बाद अब मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. आतंकी हमले की आशंका तो देखते हुए फिलहाल धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही दादर, शिवाजी पार्क माहिम और वर्ली के एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है. संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है.
एहतियात के तौर पर मुंबई के कुछ इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.
मुंबई पुलिस अलर्ट
आतंकी हमले की आशंका के बाद अब मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है. खुफिया इनपुट के बाद अब पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पुलिस पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai News, Mumbai police, Terrorist Attacks
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:28 IST