सोनिया मिश्रा/चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट मिशन-2023 के अंतर्गत मिलेट उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से कृषक महोत्सव (खरीफ) का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 25 अप्रैल से 3 मई तक जिले की सभी न्याय पंचायतों में रथ के माध्यम से चलेगा. इसके माध्यम से किसानों को मिलेट फसलों की खेती, उनके गुण, पोषक तत्वों के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं. साथ ही अलग-अलग विभाग अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके प्रयोग में आने वाली सामग्रियों जैसे- दराती, कुदाल, दवाइयां, बीज आदि आवश्यक सामानों को उनके घर के नजदीक ही मुहैया करवा रहे हैं.
इसी क्रम में चमोली जिले के गौचर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित न्याय पंचायत झिरकोटी के में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग और पशु पालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए. साथ ही इसमें ग्रामीणों को पशु चिकित्साधिकारी चित्रा धीमान समेत विभिन्न अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया.
मिलेट वर्ष के रूप मनाया जा रहा यह साल
कर्णप्रयाग की पशु चिकित्साधिकारी डॉ चित्रा धीमान ने बताया कि इस पूरे वर्ष को देश में मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत कृषक महोत्सव (खरीफ) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक रथ संख्या -2 के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें किसानों को विभाग की योजनाओं और विभिन्न उपकरणों को उनके घर के नजदीक रथ के माध्यम से मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है.
स्टॉल के माध्यम से किसानों को दी जा रही अहम जानकारी
ग्राम पाडुली की किसान शशि राणा ने कहा कि विभाग द्वारा समय समय पर स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों के बीच आकर आवश्यक जानकारियां साझा की जाती हैं. साथ ही विभाग स्टॉल के माध्यम से दराती, कुदाल, दवाइयां, बीज मुहैया करवा देते हैं, जिसकी वजह से हमें दूरदराज नहीं जाना पड़ता है.उद्यान विभाग की प्रभारी मीनाक्षी पालीवाल ने बताया कि कृषक महोत्सव (खरीफ) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. महोत्सव में हर कोई अपने विभाग से संबंधित जानकारियां किसानों को दे रहा है. वहीं किसान अधिकारियों को अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं. उनकी दिक्कतों का विभागीय स्तर से समाधान भी किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:32 IST