‘संजीविनी’ के डॉ. ओमी, किस्मत ने बने एक्टर, 38 की उम्र में हुआ दर्दनाक अंत

नई दिल्ली. पुराने दौर में कई ऐसे मशहूर टीवी एक्टर्स रहे, जो अपनी एक मुस्कान से दर्शकों के द‍िलों में बस जाते थे. वह अपनी अदाकारी से वह हमारी मुस्कुराहट का कारण बन जाते थे. ऐसे ही एक्टर्स में से एक, ‘संजीवनी’ में डॉक्टर का किरदार निभाने वाले डॉ ओमी जोशी भी थे, जिनको लोग संजीत बेदी के नाम से जानते हैं. संजीवनी टीवी का वो शो है, जो डॉक्टर्स की कहानी पर आधारित इंटर्नस और उनकी जिंदगी की कश्मकश को दिखता था. डॉ ओमी जोशी के किरदार ने इस शो में ऐसी जान डाली की लोग उन्हें देखने के लिए यह शो देखा करते थे.

क्या आप जानते हैं कि ‘संजीवनी’ में लोगों के दुखों को दूर करने वाले डॉक्टर ओमी के साथ असल जिंदगी में क्या हुआ था? सिर्फ 38 साल की उम्र में क्यों उनका इतना दर्दनाक अंत हुआ? जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें भी भर आएंगी. ‘संजीवनी’ का डॉ. ओमी यानी संजीत बेदी का हंसता-खेलता किरदार सिर्फ टीवी शो में ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी ऐसा ही था. संजीव दिल्ली के थे और वह दिल से भी दिलवाले थे. 8 मई 1977 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ. दिल्ली की बंगाली मार्केट में अपनी मां मोहिनी बेदी और बहन मंदिरा के साथ वह रहा करते थे.

स्कूल खत्म होने पर किए दो पहले ये काम
पढ़ाई-लिखाई में उनका मन तो ज्यादा नहीं लगता था, लेकिन उनका एक शौक था एक्टिंग करने का था. बचपन से ही वह एक्टर बनने का सपना देखते थे बेटा पढ़ता-लिखता नहीं था तो मां को उनकी भविष्य की बहुत चिंता होती थी. मां मोहिनी जब भी उनको ठोकती थी तो वह मां को एक जादू की झप्पी देकर निकल जाते थे. उनके लंबे बाल रखने का अंदाज भी उनकी मां को पसंद नहीं आता था. संजीत नाटकों में भाग लिया करते थे और अभिनय भी किया करते थे. स्कूल के दौरान दोस्त उन्हें मॉडलिंग की सलाह दिया करते थे. पर्सनालिटी उनकी अच्छी थी तो स्कूल खत्म होते ही तो उन्होंने दो काम सबसे पहले किए. पहला थिएटर ज्वाइन किया और दूसरा मॉडलिंग की कोशिश करने लगे. इस दौरान उनको मॉडलिंग के काम में भी लगे थे और थिएटर में भी उनकी एक्टिंग अच्छी चलने लगी थी.

वीडियो जॉकी बन मुंबई आए थे संजीत बेदी
थिएटर को अपना अभिन्न हिस्सा बना चुके संजीत बेदी एक नाटक कर रहे थे. इस नाटक को होस्ट करने के दौरान एक एंटरटेनमेंट चैनल वालों की नजर उन पर पड़ी. वह चैनल b4u था. उनकी परफॉर्मेंस को देखकर चैनल वाले इतने प्रभावित हुए हैं कि उनको अपने चैनल पर वीजे की जॉब ऑफर की. संजीत इसके बाद मुंबई आ गए और कई सालों तक वीडियो जॉकी बनकर लोगों का मनोरंजन करते रहे. उस दौर में वह टॉप थ्री वीडियो जॉकी की लिस्ट में शामिल हो गए थे.

कॉल आते ही देने पहुंचे थे ऑडिशन
लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. साल 2002 की बात है एक चैनल डॉक्टर्स की चुनौती और लव लाइफ को लेकर एक सीरियल बना रहा था, जिसका नाम ‘संजीवनी’ था. शो ऑन एयर हो चुका था लेकिन शो मेंकर्स को एक ऐसा किरदार चाहिए था, जिसको एड्स की बीमारी होती है, लेकिन वह किरदार बहुत जिंदादिल होता है. ऐसे ही जिंदादिल दिखने वाले लड़के की तलाश हो रही थी कि अचानक मेकस की नजर वीडियो जॉकी संजीत बेदी पर पड़ी. संजीत भी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. उन्हें कॉल गया तो वह फौरन ऑडिशन देने के लिए पहुंच गए, थिएटर करने वाले वीजे के लिए ऑडिशन निकालना कौन सी बड़ी बात थी. बस हो गया उनका सलेक्शन और पहली बार उन्होंने डॉ. ओमी का किरदार टीवी पर ‘संजीवनी’ में निभाया.

sanjit bedi, sanjit bedi News, sanjit bedi aka doctor omi Joshi, sanjivani actor sanjit bedi, VJ sanjit bedi, sanjit bedi wife, how sanjit bedi died, what was sanjit bedi suffering from, sanjit bedi brain disease, sanjit bedi died in age of 38

स्कूल खत्म होते ही तो उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया.  फाइल फोटो.

‘संजीवनी’ के बाद जब लग गई सीरियल्स की लाइन
‘संजीवनी’ में तो जैसे फैंस उनका इंतजार कर रहे थे. डॉ ओमी के किरदार को फैंस काफी पसंद करने गए. इसी दौरान वह एक और सीरियल ‘मान’ में भी नजर आए. डॉ ओमी के किरदार से फेमस हो चुके संजीत को अब काम की कोई कमी नहीं थी. टीवी के मशहूर चेहरे में उनका नाम भी शामिल हो चुका था. साल 2004 में इन्हें एक साथ दो टीवी शो मिल गए. ‘कोई जाने ना’, जिसमें ये कृष्ण राजवंश के रोल में नजर आए. वहीं दूसरा, ‘साथिया प्यार का नया एहसास’ शो में आर्यन ओबरॉय बने संजीत की एक्टिंग से प्रभावित होकर उनको उस द्वार के सबसे मशहूर शो में काम करने का ऑफर दिया गया. यह ऑफर उन्हें बालाजी टेलिफिल्म से आया था और शो का नाम था ‘कसौटी जिंदगी की’. इस शो में उनको एक वकील महेश बजाज की भूमिका मिली थी. इस रोल को उन्होंने ऐसा निभाया कि बालाजी से एक और रोल उन्हें ऑफर हो गया. ‘क्या होगा निम्मो का’ इसमें वह विक्रांत की भूमिका में नजर आए थे. इस शो से भी संजीत ने खूब वाहवाही लूटी थी. इसके बाद वह कभी ‘आहट’ तो कभी ‘जाने क्या बात हुई’ जैसे बड़े सीरियल में भी काम करते हुए नजर आए.

रेखा से कैसे हुआ प्यार
संजीत कुछ ही समय में टीवी की दुनिया के बड़े कलाकार बन चुके थे. एक्टिंग के दौरान उनकी मुलाकात रेखा भाटिया नाम की लड़की से हुई. इसी दौरान दोनों के बीच की दोस्ती बड़ी और प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी का फैसला लिया. जिंदगी काफी अच्छी गुजर रही थी. संजीत टीवी से निकलकर फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे. कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट उनके हाथ में भी आ चुके थे, लेकिन अचानक एक दिन सब कुछ खत्म हो गया.

जब अचानक बिगड़ी थी तबीयत
संजीत बेदी 36 से 37 साल के रहे होंगे और ध्यान विद्या सीख रहे थे और कई एनजीओ से जुड़कर समाज सेवा भी करते थे, लेकिन अचानक उनकी एक दिन तबीयत काफी बिगड़ गई. तेज बुखार आया और शरीर टूटने लगा, हालात इतनी खराब हो गई कि चलना-फिरना मुश्किल हो गया था. डॉक्टर ने चेक किया तो पता चला कि उन्हें मलेरिया हो गया. कई दिनों तक इलाज चला और कुछ समय बाद वह ठीक हो गए.

sanjit bedi, sanjit bedi News, sanjit bedi aka doctor omi Joshi, sanjivani actor sanjit bedi, VJ sanjit bedi, sanjit bedi wife, how sanjit bedi died, what was sanjit bedi suffering from, sanjit bedi brain disease, sanjit bedi died in age of 38

संजीत कुछ ही समय में टीवी की दुनिया के बड़े कलाकार बन चुके थे. फाइल फोटो.

जब एक के बाद एक बीमारी ने घेरा
इस बीमारी से ठीक होने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें एक दूसरी बीमारी ने घेर लिया. उनके शरीर के कई हिस्सों में अजीब सा इन्फेक्शन होने लगा. शरीर में छाले होने लगे, जिसने फिर से इन्हें बीमार कर दिया. अभी संजीत इसी बीमारी से जूझ रहे थे कि उन्हें सिर में दर्द होना शुरु हो गया और फिर उन्हें दिमाग की गंभीर बीमारी ने घेर लिया. तब भी समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें हुआ क्या था. कुछ ही महीनों में यह बीमारी भयानक रूप ले लिया और संजीत की बहुत हालत खराब होने लगी.

 38 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
संजीत के सिर में भयंकर दर्द रहता वह होश खोते जा रहे थे. 2015 के मई महीने में उनके दिमाग में वायरस का इन्फेक्शन इतना खतरनाक हो गया कि डॉक्टर ने उन्हें बचाने के लिए कुछ समय के लिए कोमा में रखने का फैसला कर लिया. उम्मीद थी कि शायद कोई चमत्कार हो जाए और संजीत वापस लौट आएं, लेकिन 23 जून 2015 सिर्फ 38 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लोगों ने एक बेजोड़ एक्टर को खो दिया. इतनी कम उम्र में संजीत बेदी की मौत ने पूरे टीवी जगत को हैरान कर दिया था. किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि एक बेहतरीन अदाकार का इतनी छोटी सी उम्र में ऐसा दर्दनाक अंत होगा. अब डॉ ओमी अपने चाहने वालों की सिर्फ यादों में रह गए हैं.

Tags: Entertainment Special, TV Actor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *