ऑफिस हो या घर. या फिर कोई अन्य पब्लिक प्लेस. जब भी हम सब टॉयलेट यूज करते हैं तब एक सवाल दिमाग में जरूर गूंजता है. क्या टॉयलेट का शीट उठाएं या फिर उसे वैसे ही छोड़ दें. दरअसल, टॉयलेट यूज करने के बाद हममें से कई लोग यह सोचते हैं कि गंदे शीट को क्यों अपने हाथ से टच करें. वहीं दूसरा वर्ग यह कहता है कि यह ठीक बात नहीं है. यह हेल्दी टॉयलेट एटिकेट नहीं है. इससे जब कोई दूसरा व्यक्ति उस टॉयलेट को यूज करेगा तो उसे दिक्कत हो सकती है. यह एक लंबी बहस हो सकती है. यह बहस तब और संवेदनशील हो जाती है जब टॉयलेट कॉमन हो. वैसे कम जगहों पर ऐसा होता है. लेकिन, मेल और फीमेल दोनों के लिए टॉयलेट यूज करने का तरीका अलग-अलग होता है.
दरअसल, इस मसले पर ब्रिटेन में जबर्दस्त बहस चल रही है. ब्रिटिश वेबसाइट मेट्रो डॉट को डॉट यूके पर इसको लेकर बहस चल रही है. कई लोग इस बारे में अपने तर्क दे रहे हैं. इस रिपोर्ट में यूज करने के बाद टॉयलेट शीट उठाने को एक हेल्दी प्रेक्टिस बताया गया है. इससे मर्द की मर्दानगी से जोड़ा गया है. इसको लेकर कहा गया है कि अधिकतर मर्द यह बहाना बनाते हैं कि वह शीट उठाना भूल गए थे. लेकिन, यह सब बकवास है. इसमें कहा है कि जब आप शीट नीचे कर बैठते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए आपको ही शीट उठाना भी है.
इस बहस में तमाम यूजर्स कूद पड़े हैं. एक यूजर फ्रैंसिस कहते हैं. दोनों चीजें ठीक हैं. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि हमें क्यों गंदी शीट को छूना है. तो दूसरा व्यक्ति का यह तर्क है कि यूज करने के बाद यह आम प्रैक्टिस है कि आप साबुन से हैंडवाश करते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर कहते हैं कि इसमें कोई मर्दानगी की बात नहीं है. यह एक हेल्दी प्रैक्टिस है. वह कहते हैं कि यूज करने के बाद सबसे पहले फ्लश करना चाहिए. फिर आपको शीट उठा देना चाहिए.
देश का सबसे महंगा स्कूल, फीस इतनी कि धोनी-विराट भी अपनी बेटियों का न करावाएं एडमिशन!
क्या है हेल्दी प्रैक्टिस
वैसे टॉयलेट एटिकेट बहुत जरूरी चीज है. आपको प्रोपर हाईजीन मेंटेंन करते हुए कई चीजें प्रैक्टिस में लानी चाहिए. जब आप पब्लिक टॉयलेट यूज कर रहे होते हैं तो खुद के साथ-साथ दूसरे के हाईजीन का भी ख्याल रखना चाहिए. आप इस तरह टॉयलेट यूज करें जिससे कि आपके बाद आने वाले व्यक्ति को पूरी हाइजीन मिले. इस तरह आपसे पहले भी जिस व्यक्ति ने टॉयलेट यूज किया होगा उसने अगर हाईजीन मेंटेंन की होगी तो आप अच्छा फील करते हैं. ठीक इसी तरह आपके बाद आने वाले इंसान को भी अच्छा फील करना चाहिए. ऐसे में आपको प्रोपर फ्लश करने के साथ-साथ शीट को ऊपर उठाने और उसे ड्राई रखने के एटिकेट अपनाने चाहिए.
दरअसल, जब आप टॉयलेट यूज कर रहे होते हैं तो वहां पर निकलने वाली गंदगी आपकी होती है. आप इससे घिन्न महसूस नहीं करेंगे. उसे ठीक तरीके से साफ करने के बाद आप प्रोपर हैंडवाश करते हैं. ऐसे में दूसरे को दिक्कत नहीं होती. और अंत में एक अच्छा प्रैक्टिस यही है कि आप जब भी टॉयलेट यूज करें, चाहें आप घर में हो या पब्लिक प्लेस पर, शीट जरूर उठाएं. यही एक हेल्दी एटिकेट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Toilet
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:36 IST