Bhilwara News : देशभक्ति के रंग में रंगी भीलवाड़ा नगरी, तिरंगे की लाइट से जगमग हुए शहर के मार्ग

रवि पायक/ भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर को खूबसूरत बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के नवाचार किए जा रहे है. इसके तहत वस्त्र नगरी भीलवाड़ा शहर की मुख्य सड़कों पर आकर्षक विद्युत लाइटिंग लगाई है. जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग रहे है.

भीलवाड़ा शहर की सड़कों पर तिरंगा के स्वरूप विद्युत लाइटिंग लगाई गई है. भीलवाड़ा शहर के नेहरू रोड, अजमेर चौराहे रोड, चित्तौड़गढ़ रोड पर तिरंगे रूपी आकर्षक विद्युत लाइट लगाई हुई है इसको देखकर लोग अपने आप को रोक नही पा रहे हैं. ऐसे में मोबाइल के कैमरे के माध्यम से इस खूबसूरत नजरें को कैद कर रहे हैं.

भीलवाड़ा जिले में पहली बार इस तरह की आकर्षक विद्युत लाइटिंग लगाई गई है पहली बार नगर विकास न्यास द्वारा ऐसा नवाचार किया है जिससे आमजन में देशभक्ति की भावना बढ़ रही है इससे ना केवल देशभक्ति की भावना बढ़ रही है बल्कि भीलवाड़ा शहर की सुंदरता में भी चार चांद लग रहे हैं

राहगीर हंसराज कहते है कि मैं मांडल से भीलवाड़ा शहर की ओर गुजर रहा था इस दौरान मैंने शहर की सड़कों पर विद्युत लाइटिंग देखी जिनको देख कर मेरा ध्यान उनकी ओर गया और मैंने देखा कि तिरंगे के ग्रुप के स्वरूप विद्युत पोल पर विद्युत लाइटिंग लगाई गई है जो अपने आप में देश भक्ति का जुनून पैदा कर रही है. यह एक अच्छा नजारा है इसको देखकर राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के प्रति भावना लोगों में पैदा हो रही है.

भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा प्रत्येक एक विद्युत पोल पर करीब 3 हजार 2 सौ रुपए की लागत से तिरंगे के रंग के स्वरूप विद्युत लाइटिंग लगाई जा रही है भीलवाड़ा शहर में करीब 1000 से अधिक विद्युत पोलों पर यह लाइटिंग लगाई गई है. यही नहीं भीलवाड़ा शहर के अन्य मुख्य सड़कों पर भी यह लाइटिंग लगाई जाएगी. इसके साथ ही भीलवाड़ा के अजमेर रोड से चित्तौड़गढ़ रोड तक यह लाइटिंग लगाई गई है

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *