अरविंद शर्मा/ भिंड. मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड के गोहद थाना क्षेत्र में एक युवक से चालीस हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. फरियादी को ऑनलाइन पैसा डबल किए जाने का झांसा दिया गया. हुआ यह कि शातिरों ने पहले एक रुपये के डबल करके दो रुपये भेज दिए और फिर एक बड़ी रकम लेकर फुर्र हो गए. हजारों रुपये गंवाने वाले को जब समझ आया कि वह छला गया तो ठगा-सा पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने इस केस में गुड़गांव के एक ठग गिरोह के सदस्य की निशानदेही कर ली है.
दरअसल गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक चंदेरा के रहने वाले राजेश प्रजापति के पास दिसंबर महीने में एक युवक का फोन आया था कि आपको एक पॉलिसी दी जाती है, जिसमें रुपए कुछ ही समय में दोगुने हो जाते है. प्रजापति को उसने मोबाइल नंबर पर अकाउंट का क्यूआर कोड भेजा. क्यूआर कोड में एक रुपए डालने को कहा. फरियादी ने एक रुपए डाल दिए. इसके बाद आरोपित ठग द्वारा दो रुपए अकाउंट में डाल दिए गए. प्रजापति को विश्वास हो गया. इसके बाद ठगों ने बड़ी रकम डालने के लिए प्रेरित किया. प्रजापति ने 40000 रुपए अपने मित्र से लेकर उनके खाते में डाल दिए. लेकिन इस बार राजेश के पैसे वापस नहीं आये बल्कि ठगों ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया.
राजेश ने उस नम्बर पर कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तब राजेश को लगा कि उनके साथ ठगी हो गयी है जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में एक ठग गुड़गांव में हाउस नम्बर 1102 नाम राहुल सिंह पुत्र प्रेम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
आपके शहर से (भिंड)
साइबर क्राइम से कैसे बचें?
इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करते समय साइबर अपराध के प्रकारों और रोकथाम के बारे में जागरूक होना उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है. जिसके पास व्यक्ति, संगठन या सरकार के वेब खातों तक पहुंच है, उसे संदिग्ध गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए. साइबर अपराध को रोकने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के बारे में उपयोगकर्ताओं के लिए नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं.
1.अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अपडेट रखें.
2.अपडेटेड सॉफ्टवेयर्स/एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करें.
3.इंटरनेट एक्सेस के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों पर
4.हमेशा एंटीवायरस का उपयोग करें और उन्हें अपडेट रखें.
5.केवल वैध वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए वेब ब्राउजिंग करें.
6.मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें बदलते रहें.
7.अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कभी भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhind news, Cyber Fraud
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 16:12 IST